कक्षा VII हिंदी व्यकारण पुनरावृत्ति परीक्षा- 2
व्याकरण से-
विशेषण
उपसर्ग
प्रत्यय
क्रिया तथा क्रिया के भेद
मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ
विराम चिह्न
वाक्यगत अशुद्धियाँ और अशुद्धि शोधन
कक्षा- VII हिंदी पूर्णांक- 40
दिनांक- 14 फरवरी 2025 समय: 1 घंटा
1- निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण छाँटें तथा उसका उचित भेद बताएँ- 5x1=5
(i) आज सब बच्चे घर से मिठाइयाँ लाए हैं।
(ii) कक्षा में बहुत शांति है।
(iii) आज की सभा में बुद्धिमान लोग पधारे हैं।
(iv) मैं उस पार्क में खेलने नहीं जाता।
(v) वहाँ हमने एक ऊँट की सवारी भी की।
2- निम्नलिखित शब्दों से उपसर्ग अलग करके लिखें- 5x1=5
(i) अवकाश (ii) आरक्षण (iii) बदकिस्मत (iv) हमशक्ल (v) भरसक
3- निम्नलिखित उपसर्गों से बनने वाले कोई २-२ शब्द लिखें- 5x1=5
(i) अति (ii) उप (iii) प्रति (iv) अध (v) दु
4- निम्नलिखित प्रत्ययों से बनने वाले कोई २-२ शब्द लिखें- 5x1=5
(i) दार (ii) इया (iii) इक (iv) वान (v) ईन
5-निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित क्रियाओं के भेद लिखें- 5x1=5
(i) यदि खाना खिलवाओगे तो मैं रुकूँगा।
(ii) आज तो वे दोनों सुबह से फ़िल्म देख रहे हैं।
(iii) मेरा भाई भी इसी विद्यालय में पढ़ता है।
(iv) पिताजी ने सभी बच्चों को मिठाई दी।
(v) वह अपने बेटे को सुला रही है।
6- निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग करें- 5x1=5
(i) थूककर चाटना-
(ii) ज़हर का घूँट पीकर रह जाना-
(iii) एक ही लाठी से हाँकना-
(iv) आँखों में खून उतर आना-
(v) पाँव ज़मीन पर न पड़ना-
7- निम्नलिखित लोकोक्तियों का अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग करें- 5x1=5
(i) अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता-
(ii) आप भले तो जग भला-
(iii) एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है-
(iv) आँख का अंधा नाम नैनसुख
(v) आम के आम गुठलियों के डाम-
8- निम्नलिखित शब्दों को सुधार कर लिखें- 5x1=5
(i) महादेवी र्वमा (ii) उनमुक्त (iii) नदीयाँ
(iv) सवतंत्रता (v) यूद्ध
विराम चिह्न तथा वाक्यगत अशुद्धियों के आधार पर प्रश्न- 10
9- निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करके लिखें- 5x1=5
(i) मैंने घर जाना है।
(ii) हम लोग रेलगाड़ी पर आए।
(iii) हमें ये काम ज़रूरी से करना है।
(iv) आप यहीं ठहरो।
(v) मुझे चाय पीना है।
10- निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम चिह्न लगाएँ- 5x1=5
(i) मैंने बी ए पास कर लिया है
(ii) अरे आप कैसे जा सकते हैं
(iii) वाच्य के दो भेद हैं कर्तृवाच्य तथा अकर्तृवाच्य
(iv) गांधी जी ने कहा था सत्य और अहिंसा से ही हम देश को आज़ाद करा सकते हैं
(v) क्या आप जा रहे हैं माताजी बोलीं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻