अब मोहब्बत नहीं
तुझसे अब मोहब्बत नहीं रही
हाँ सच तुझसे अब मोहब्बत नहीं रही
पर बेकरारी में करार आज भी तुझसे है
तेरी यादें अब तंग नहीं करतीं
हाँ सच तेरी यादें अब तंग नहीं करतीं
पर इस अफरा-तफरी भरी ज़िन्दगी में सुकून तुझसे है
तेरी फिक्र यूँ तो अब नहीं सताती मुझे
हाँ सच तेरी फिक्र यूँ तो अब नहीं सताती मुझे
पर अक्सर मेरे सभी ख्यालों का राब्ता तुझसे है
अब ज़िन्दगी तेरे नाम पर रोक नहीं रखी मैंने
हाँ सच अब ज़िन्दगी तेरे नाम पर रोक नहीं रखी मैंने
पर तू चाहे मुझे और करे मिलने की नाकाम आरज़ू
ये आस तुझसे है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻