तोहफ़े में किताब
तुम मोहब्बत में मुझे एक किताब देनाउस के आखिरी पन्ने पर
अपने नाम के साथ मेरा नाम देना
अपने नाम के साथ कुछ काँटे
जरूर लगाना तुम
कोई छुए तुम्हारे नाम को
उसे एक ज़ख्म कमाल देना
तुम मोहब्बत में मुझे एक किताब देना
कुछ पंखुड़ियों के साथ छिपा देना
मेरे तुम्हारे कुछ किस्सों को
मैं जिस शाम खोलूँ किताब
तुम यादों की महक हर उस शाम देना
तुम मोहब्बत में मुझे एक किताब देना
किताब के बीच अपनी मोहब्बत के
कुछ अक्षर भी जरूर रख देना
मैं पढूँ किताब तुम हर बार एक याद देना
तुम मोहब्बत में मुझे एक किताब देना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻