गर्व से बोलें अपनी हिंदी
हिंद भाल पर शोभित बिंदी
गौरव खो रही अपनी हिंदी
लेखक-विद्वानों के संघर्षों से
अपनी अस्मिता पाई थी
राज भाषा होने का मान
अपने नाम कर पाई थी
आंग्ल से पिछड़ रही है हिंदी
गौरव खो रही अपनी हिंदी
लेखन में अलसाने लगी
वाचन में शर्माने लगी
अस्पष्टता, अशुद्धता के साथ
हर वक़्त नज़र आने लगी
मात्रा ज्ञान के साथ भूल रही बिंदी
गौरव खो रही अपनी हिंदी
हिंदी को कमज़ोर कर हम
मान अपना खो रहे
अन्य भाषाओं की चमक के आगे
आत्म सम्मान खो रहे
वाचन में निपुण हो
लेखन भी शुद्ध बनाना है
गौरवशाली हिंदी का गौरव
विश्व मस्तक पर चमकाना है
जिससे शोभित बनी रहे
हिन्द भाल पर बिंदी
गौरवशाली बनी रहे
गर्व से बोलें अपनी हिंदी
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
14 सितम्बर 2022
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻