कक्षा परीक्षा पाठ ७ नेताजी का चश्मा तथा वाच
पुनरावृत्ति परीक्षा- II
कक्षा X हिंदी कुल अंक- 15
1. निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर उत्तर दें- 3x1=3
(i) हालदार साहब उस क़स्बे में क्यों रुकते थे?
(अ) नेताजी की मूर्ति देखने के लिए (ब) नेताजी का चश्मा ढूँढने के लिए
(स) पान खाने के लिए (द) नेताजी से मिलने के लिए
(ii) नगरपालिका ने ड्रॉइंग मास्टर मोतीलाल से नेताजी की मूर्ति क्यों बनवाई?
(अ) नगरपालिका के पास बजट कम होने के कारण
(ब) ज़्यादा दिलचस्पी न होने के कारण
(स) क़स्बे में मूर्तिकार न होने के कारण
(द) उपरोक्त सभी
(iii) हालदार साहब को क्या अच्छा नहीं लगा?
(अ) पानवाले के द्वारा कैप्टन का मज़ाक़ उड़ाना
(ब) पानवाले के द्वारा क़स्बे का मज़ाक़ उड़ाना
(स) पानवाले के द्वारा नेताजी की मूर्ति का मज़ाक़ उड़ाना
(द) पानवाले के द्वारा नेताजी का मज़ाक़ उड़ाना
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपने शब्दों में लिखे- 2x2=4
(i) नेताजी की मूर्ति में क्या कमी थी? उसे कौन और किस तरह पूरी करने का प्रयास करता है?
(ii) कैप्टन कौन था? उसका व्यक्तित्व उसके नाम से बिलकुल अलग कैसे था?
3. निम्नलिखित कर्मवाच्य वाक्यों को कर्तृवाच्य में परिवर्तित कीजिए- 2x1=2
(i) किसानों के द्वारा दिन-रात एक करके फसल उगाई जाती हैं।
(ii) तोतों द्वारा पका आम ढूँढा जा रहा है।
4. निम्नलिखित कर्तृवाच्य वाक्यों को कर्मवाच्य में परिवर्तित कीजिए- 2x1=2
(i) मुख्यमंत्री इस समस्या पर विचार कर रहे हैं?
(ii) सरकार ग़रीबों के लिए योजनाएँ लाती हैं।
5. निम्नलिखित कर्तृवाच्य वाक्यों को भाववाच्य में परिवर्तित कीजिए- 2x1=2
(i) बच्चे शांत नहीं बैठ सकते।
(ii) दादाजी प्रतिदिन पार्क में टहलते हैं।
6. निम्नलिखित भाववाच्य वाक्यों को कर्तृवाच्य में परिवर्तित कीजिए- 2x1=2
(i) घायल हंस से उड़ा नहीं गया।
(ii) ऐसी सर्दी में रात भर कैसे बैठा जाएगा?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻