Class X Hindi class test-2 (SA-1)
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल, रायपुर
अर्धवार्षिक परीक्षा (2024-2025)
कक्षा X हिंदी
पुनरावृत्ति परीक्षा- 2
दिनांक पूर्णांक- 20
1- निम्नलिखित पंक्तियों का भावार्थ अपने शब्दों में कीजिए- 5x1=5
बादल, गरजो!
घेर घेर घोर गगन, धाराधर ओ!
ललित ललित, काले घुँघराले,
बाल कल्पना के-से पाले,
विद्युत-छबि उर में, कवि, नवजीवन वाले !
वज्र छिपा, नूतन कविता
फिर भर दो- बादल, गरजो !
विकल विकल, उन्मन थे उन्मन
विश्व के निदाघ के सकल जन,
आए अज्ञात दिशा से अनंत के घन!
तप्त धरा, जल से फिर
शीतल कर दो-
बादल, गरजो !
2- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 5x2=10
(i) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला द्वारा वर्णित फागुन मास के प्राकृतिक सौंदर्य को अपने शब्दों में लिखिए।
(ii) बाल गोबिन भगत की किन विशेषताओं के आधार पर लेखक उन्हें ‘साधु' कह रहे हैं?
(iii) पाठ लखनवी अन्दाज़ के लेखक किस उद्देश्य को लेकर ट्रेन में चढ़े थे?
(iv) “आँख हटाता हूँ, तो हट नहीं रही है” इस पंक्ति से कवि का क्या तात्पर्य है?
(v) बाल गोबिन भगत के जीवन में संगीत का क्या स्थान है? अपने शब्दों में लिखिए।
3- निर्देशानुसार वाक्य परिवर्तन कीजिए- 5x1=5
(i) पारिश्रमिक पाते ही कलाकार अपने पते पर चला गया। (संयुक्त वाक्य)
(ii) आज दशहरा है इसलिए विद्यालय बंद हैं। (मिश्र वाक्य)
(iii) जब वसंत आता है तब कोयल गाने लगती है। ( सरल वाक्य)
(iv) जैसा आप पढ़ाते हैं वैसा कोई और नहीं। (सरल वाक्य)
(v) घंटी बजी और छात्र बाहर निकल आए। (मिश्र वाक्य)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻