कक्षा VI हिंदी पुनरावृत्ति परीक्षा- II
वेंकटेश्वर सिग्नेचर स्कूल, रायपुर
पुनरावृत्ति परीक्षा (2024-25)
विषय: हिंदी
कक्षा: VI पूर्णांक: 50
दिनांक: 10/02/25 समय: 40 मिनट
1. निम्नलिखित शब्दों के दो-दो पर्यायवाची लिखिए। (5x1=5)
(i) अँधेरा (ii) असुर (iii) कपड़ा
(iv) देवता (v) गणेश
2. निम्नलिखित शब्दों के के विलोम पद लिखिए। (5x1=5)
(i) अँधेरा (ii) अल्प (iii) न्याय
(iv) आशा (v) अनावश्यक
3. निम्नलिखित शब्दों के दो-दो भिन्न अर्थ लिखिए। (5x1=5)
(i) मंगल (ii) निशान (iii) पत्र
(iv) आचार्य (v) जीवन
4. निम्नलिखित श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए। (5x1=5)
(i) अंतर-अंदर (ii) गिरि-गिरी (iii) इंदिरा-इंद्रा
(iv) गदा-गधा (v) ओर-और
5. निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए। (5x1=5)
(i) जिसकी कल्पना न की जा सके-
(ii) जिसके आने की तिथि निश्चित न हो-
(iii) कम भोजन करने वाला-
(iv) जिसका कोई नाथ न हो-
(v) जिसका सहायक कोई न हो-
6. निम्नलिखित शब्दों में उचित संज्ञा भेद बताइए। (5x1=5)
(i) रामायण (ii) ताजमहल (iii) पशु
(iv) नदियाँ (v) मित्रता
7. निम्नलिखित पुल्लिंग शब्दों के स्त्रीलिंग रूप लिखिए। (5x1=5)
(i) मुर्गा (ii) बंदर (iii) क्षत्रिय
(iv) ठाकुर (v) संयोजक
8. निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलें। (5x1=5)
(i) रुपया (ii) कविता (iii) झाड़ी
(iv) मज़दूर (v) अधिकारी
9. निम्नलिखित वाक्यों में कारक पहचानकर उसका भेद बताएँ। (5x1=5)
(i) छात्रों ने कार्य पूरा कर लिया।
(ii) इस कक्षा में सभी के लिए बहुत से उपहार हैं।
(iii) पुलिस ने चोरों को चारो तरफ़ से घेर लिया है।
(iv) ज़मीन से पानी नहीं निकला।
(v) हम मई में यूरोप जाएँगे।
10. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ बताते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए। (3x1=3)
(i) घोड़े बेचकर सोना
(ii) ऊँचा सुनना
(iii) छोटा मुँह बड़ी बात
11. निम्नलिखित लोकोक्तियों का अर्थ बताते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए। (2x1=2)
(i) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
(ii) अंधों में काना राजा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद....🙏🏻🙏🏻🙏🏻